पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अन्य राज्यों से लोग बड़ी संख्या में पलायन करके आ रहे है, इससे कोरोना मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, सरकार और निजी संस्थान अपने अपने तरीके से इनकी मदद पंहुचा रहे है जिससे की लोगो को संक्रमण से बचाया जाये और जो लोग बाहर से आ रहे है उनको उनके घर में सुरक्षित रखने में मदद हो सके |
बाहर से आये लोगो के लिए आगे बड़ी समस्या आने वाली है रोजी रोटी की, क्यूकी पूर्वी उत्तर प्रदेश में इतने ज्यादे उद्योग तो नहीं है की सभी लोग नौकरी पा सके, सरकार की कोशिश है की नए उद्योगों से इस समस्या को कम किया जाये पर इतना जल्दी इतने लोगो के लिए रोजगार पैदा करना थोड़ा कठिन है |
इ-पूर्वांचल पोर्टल और ग्लोबलनेट कंसल्टिंग सर्विसेज के सौजन्य से एक मुहीम चलायी जा रही है की लोगो को उद्योगों में नौकरी ढूढ़ने में मदद हो सके | जिन उद्योगों को कुशल श्रमिक चाहिए वो हमसे संपर्क कर सकते है और जिन लोगो को अपने कौशल के अनुसार नौकरी चाहिए वो भी हमसे संपर्क कर सकते है, और हम कोशिश कर रहे है की लोगो को अब पूर्वांचल में ही काम मिल जाये और वापस अन्य प्रदेश में न जाना पड़े |
आप हमे अपना रिज्यूमे मेल कर सकते है या अपना डिटेल्स कमेंट में डाल सकते है, हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी
info@epurvanchal.com
info@globalnet.co.in
धन्यवाद