बच्चो के साथ यात्रा करना बहुत ही कठिन है आज के टाइम में, बच्चे छोटी छोटी बातों पर जिद्द कर लेते है और उनकी जिद्द को पूरा भी करना पड़ता है, पर कुछ तैयारियों करके आप अपने परेशानियों को कम कर सकते है
१- बच्चो की जरूरत का हर सामान रख लेना चाहिए जैसे कपडे, दवाइयां, डाइपर इत्यादि इनकी कभी भी रास्ते में जरुरत पद सकती है |
२- कुछ जरूरी मोबाइल नंबर जरूर रख ले जिसकी जरुरत पद सकती है
३- बच्चो के खिलौने को रखना मत भूलें और अपने ठहरने के जगह पर उसे बचो को दे दे जिससे की बच्चो का मन लगा रहे |
४- बच्चो से सम्बंधित किताबों को भी रख लेना चाहिए |
५- बच्चे बहुत चूजी होते है तो उनके पसंद का खाने का सामान रखना न भूलें |
६- यात्रा के दौरान कोशिश करें की किसी बच्चो के पार्क में जरूर जाये जिससे उनकी यादे ताज़ी रहे यात्रा को लेकर |